उत्तराखंड

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और बोलेरो की हुई टक्कर, नौ यात्री घायल

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस हादसे नौ यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस हादसे नौ यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत रही हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. दुघर्टना के बाद से सभी यात्रा डरे हुए हैं. रविवार सुबह ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी से दो किलोमीटर शिवपुरी की तरफ हिमगिरी एक्सप्रेस बस हरिद्वार से सोनप्रयाग की ओर जा रही थी. तभी ऋषिकेश की तरफ आ रही बोलेरो की बस से टक्कर हो गई. बोलेरो में नौ लोग सवार थे. जिन्हें 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के लोगों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी... शहर में दौड़ेगी 50 सिटी बसें, एक जाम की समस्या से मिलेगा निजात
Back to top button