उत्तराखंड

दुःखद खबर: उत्तराखंड के जवान का अरुणाचल में निधन, परिजनों में मचा कोहराम

असम राइफल्स में तैनात हल्द्वानी निवासी जवान का हृदय गति रुकने से अरुणाचल प्रदेश में निधन हो गया।

उत्तराखंड के लिए दुखद खबर सामने आ रही है. असम राइफल्स में तैनात हल्द्वानी निवासी जवान का हृदय गति रुकने से अरुणाचल प्रदेश में निधन हो गया. मूलरूप से ग्राम धामदेवल गनाई रानीखेत जिला अल्मोड़ा व हाल हल्द्वानी में ऊंचापुल निवासी 52 साल के शंकर दत्त पालीवाल 40 असम राइफल्स अरुणाचल प्रदेश में बतौर हवलदार तैनात थे. इन दिनों उनकी ड्यूटी म्यांमार बॉर्डर पर लगी थी. जानकारी के मुताबिक बुधवार को कमांडेंट ने उनके बड़े भाई कैलाश पालीवाल को फोन किया और बताया कि शंकर दत्त पालीवाल की तबीयत खराब है.

बाद में पता चला कि हृदयगति रुकने से शंकर का निधन हो गया. गुरुवार रात 9.30 बजे हवलदार का पार्थिव शरीर उनके घर हल्द्वानी पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. शुक्रवार को रानीबाग चित्रशिलाघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हल्द्वानी में उनकी पत्नी एक बेटा और एक बेटी रहते हैं. उनके निधन की खबर सामने आने के बाद घर पर कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तर भारत का सबसे 'महंगा' राज्य बना उत्तराखंड, पढ़ें खास रिपोर्ट
Back to top button