उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है.बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से नहीं के हिचक रहे हैं. बाजपुर के पिपलिया में हुए गोलीकांड को ज्यादा समय भी नहीं बीता था कि एक बार फिर बाजपुर में बैंक मैनेजर को गोली मारने का मामला सामने आया है. आपको बता दें की बाजपुर में मंगलवार की शाम को घर लौट रहे बैंक मैनेजर को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में बैंक मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, बाजपुर के बरहैनी में नैनीताल बैंक की शाखा से शाम के समय बैंक मैनेजर विवेक यादव अपनी कार से वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे.
तभी नमूना के पास अचानक गोली चली, जो सीधे बैंक मैनेजर विवेक को जा लगी. गोली लगने के बाद उनकी कार असंतुलित हो गई. जिससे पीछे से आ रहे दो बाइक सवार भी नियंत्रण खो बैठे और सीधे कार से जा टकराए. वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने प्रबंधक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से गंभीर हालत में उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.वहीं, पूरे मामले पर एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि नैनीताल बैंक लिमिटेड में बतौर बैंक मैनेजर विवेक यादव बाजपुर में किराए के मकान में रहते हैं. घटना उस समय घटी, जब वो बैंक बंद कर वापस घर आ रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.