उत्तराखंड

उत्तराखंड से आदि कैलाश यात्रा पर लगी रोक, भारी बारिश के कारण लिया गया फैसला

प्रशासन ने बरसात के मौसम में यात्रा न करने की अपील की है।उत्तराखंड में मानसून के चलते हो रही बरसात के कारण फिलहाल आदि कैलाश यात्रा पर रोक लगा दी गई है।

उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज के बाद आदि कैलाश यात्रा पर रोक लगा दी गई है बार-बार सड़क बंद होने के कारण प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है साथ ही पूर्णागिरि धाम की यात्रा पर रात को श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे.प्रशासन ने बरसात के मौसम में यात्रा न करने की अपील की है.उत्तराखंड में मानसून के चलते हो रही बरसात के कारण फिलहाल आदि कैलाश यात्रा पर रोक लगा दी गई है. बरसात के चलते सुरक्षा के दृष्टिगत कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा आदि कैलाश यात्रा रोक दी गई है. केएमवीएन के अनुसार यात्रा सितंबर माह से दोबारा शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का पांडवसेरा..जहां पांडवों द्वारा उगाई गई धान आज भी अपने आप उगती है

4 मई से शुरू हुई आदि कैलाश यात्रा के बाद अब तक 223 यात्री आदि कैलाश के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा शुरू होने के बाद आज कैलाश पहुंचे दल यात्रा कर लौट चुके हैं लेकिन बरसात शुरू होने के बाद से सड़कें लगातार बंद हो रही है, जिस कारण यात्रियों को धारचूला और बूंदी में रोकना पड़ रहा था.निगम के द्वारा देश के बड़े महानगरों में यात्रा की बुकिंग के लिए केंद्र खोले गए हैं लेकिन निगम को बेहतर बुकिंग नहीं मिल पा रही है. बल्कि निजी टूर ऑपरेटर एजेंसियां खूब बुकिंग ले रही थी जिस कारण फिलहाल यात्रा रोक दी गई है.

Back to top button