उत्तराखंड

उत्तराखंड से दुःखद खबर, यहाँ खाई में गिरी 41 सवारियों से भरी बस..10 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत

हरिद्वार के चंडी चौकी के पास बुधवार सुबह रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई, इसमें एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

उत्तराखंड में लगातार बढ़ते हादसे और लगातार बढ़ते मौत के आंकड़ें. सवाल ये है कि आखिर ऐसे हादसों पर लगाम लगे तो लगे कैसे? इस बीच एक दुखद खबर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से आ रही है. हरिद्वार के चंडी चौकी के पास बुधवार सुबह रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई, इसमें एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, SDRF व फायर सर्विस के जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए और घायलों को रेस्क्यू किया. टीम ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

यह भी पढ़ें -  अब उत्तराखंड की धर्मनगरी में भी होंगे इंटरनेशनल मैच, यहाँ बन रहा शानदार क्रिकेट स्टेडियम

हादसे को लेकर SDRF के एक अधिकारी ने बताया, ‘हरिद्वार में चंडी चौक के पास नजीबाबाद रोड पर बस दुर्घटना हो गई, बस अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से 20 मीटर नीचे गिर गई. इसमें बस कंडक्टर और 10 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई. उन्होंने बताया यह बस रूपहिया से हरिद्वार जा रही थी, बस में कुल 41 लोग सवार थे. वहीं पुलिस ने कहा, ‘सूचना मिलने पर उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन सेवा के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाया.’ अधिकारियों के मुताबिक, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. 

Back to top button