उत्तराखंडचारधाम/पर्यटन

सीएम धामी का चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा फैसला, यात्रियों का होगा वैरिफिकेशन

चारधाम यात्रा के दौरान यूपी, दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों का भी वैरिफिकेशन कराया जाएगा.

उत्तराखंड में महज कुछ दिनों बाद चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार जोरो शोर पर काम कर रही है. अगले माह से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा क्षेत्र में आने वाले संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाएगी. इतना ही नहीं मिल रही शिकायतों के आधार पर सरकार जल्द ही इस क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन ड्राइव भी कराएगी. दरअसल बीते दिनों संतों ने मांग की थी कि चारधाम यात्रा क्षेत्र में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाए. इस पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार के संज्ञान में यह विषय है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा पर जाने से पहले गैर हिंदू लोगों का वैरिफिकेशन किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने किसी भी धर्म विशेष का नाम नहीं लिया है. सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान यूपी, दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों का भी वैरिफिकेशन कराया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ठोस रणनीति बनाकर सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे. साथ ही प्रदेश की धार्मिक संस्कृति को बचाने के लिए हरंसभव प्रयास किए जाएंगे. ताकि चारधाम यात्रा में किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके. सीएम धामी ने सत्यापन व्यवस्था किसी धर्म विशेष के लिए रखे जाने की बात नहीं की.

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग में ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन 64 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का पुस्ता ढ़हा, नौ मजदूर घायल

आपको बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 3 मई को खुल रहे हैं. और केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलेंगे और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. यात्रा शुरू होने से पहले सरकार और प्रशासन की ओर से तैयारियों युद्धस्तर पर की जा रही हैं.

Back to top button