Rishikesh: वनन्तरा रिजॉर्ट की रिशेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड से चर्चाओं में आई चीला शक्ति नहर में रविवार देर शाम 23 वर्षीय युवती कूद गई थी। उसका शव चीला पावर हाउस के जाल से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि रविवार देर शाम एक युवती बैराज के पास नहर में कूद गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। रात में ही स्थानीय पुलिस और जल पुलिस के साथ नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल पाया। उन्होंने कहा कि युवती की पहचान 23 वर्षीय आंचल निवासी बैराज कॉलोनी से हुई है।
परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज में युवती की पहचान कर ली है। शाम करीब छह बजे वह दोपहिया वाहन लेकर अपने घर से निकली थी। आज पास सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि युवती ने पशुलोक बैराज के समीप अपने दोपहिया वाहन को खड़ा किया था। एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बीती शाम ही बुला लिया गया था। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि सोमवार की सुबह से ही नहर में रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था। युवती का शव चीला पावर हाउस के जाल में अटका मिला, जिसे निकाल कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही पोस्टमॉर्टम के बाद युवती के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। युवती ने ऐसा क्यों किया, अब इस बारे में पुलिस उसके घरवालों से भी पूछताछ कर रही है।