बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने दर्शन कर बाबा केदार की पूजा अर्चना की. साथ ही केदारनाथ क्षेत्र का भ्रमण भी किया. अपनी भक्ति और आध्यात्मिक झुकाव के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर पवित्र तीर्थ स्थल पर आशीर्वाद लिया. केदारनाथ की अक्षय कुमार की यात्रा ने फैंस और भक्तों का ध्यान आकर्षित किया है, जो काम और आध्यात्मिकता को संतुलित करने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं. पवित्र मंदिर में उनकी उपस्थिति पवित्रता की आभा में जोड़ती है और उनके फैंस के साथ प्रतिध्वनित होती है. हालांकि खिलाड़ी को भक्तों और उनके फैंंस ने घेर लिया था, पर उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें सुरक्षित निकालने में मदद की.
बता दें कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों देहरादून आए हुए हैं. मंगलवार को वे सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए. बताया जा रहा है कि इसके बाद वे शूटिंग के लिए बुधवार से दो दिन के लिए रुड़की जाएंगे. बता दें की केदारनाथ यात्रा ने बीते वर्ष की भांति इस बार भी रफ्तार पकड़ ली है. कपाट खुलने के बाद से 27 दिनों में ही दर्शनार्थियों की संख्या साढ़े चार लाख पहुंची. कपाट खुलने के बाद शुरुआती 20 दिनों तक बारिश, बर्फबारी के बीच भी बाबा केदार के भक्तों का उत्साह अपने चरम पर रहा. मौसम और भौगोलिक परिवेश की दुश्वारियों के बीच यात्रा नए आयाम स्थापित कर रही है. बीते एक सप्ताह से दर्शनार्थियों की संख्या प्रतिदिन 18 हजार से अधिक हो रही है. इधर, डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि तीर्थ यात्रियों का उचित स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया जा रहा है.