उत्तराखंड

टिहरी झील में डूबा 17 साल का किशोर, खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ

उत्तरकाशी में शुक्रवार देर शाम एक 17 साल का किशोर टिहरी बांध की झील में डूब गया.

उत्तरकाशी में शुक्रवार देर शाम एक 17 साल का किशोर टिहरी बांध की झील में डूब गया. धरासू व कंडीसौड़ पुलिस और एसडीआरएफ किशोर की खोजबीन में जुटी रहीं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. ग्राम प्रधान डोबन सुरेश नौटियाल ने बताया कि ग्राम डोबन (क्यार्दा) निवासी नरेश नौटियाल का 17 वर्षीय बेटा गौरव नौटियाल शुक्रवार की शाम गांव के पास टिहरी बांध झील के नगुण क्षेत्र में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह झील में डूब गया. उसके साथ गये लड़कों ने घर सूचना दी. जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे किन्तु कुछ पता नहीं चला. सूचना पर थाना प्रभारी छाम प्रदीप पंत, तहसीलदार कण्डीसौड़ किशन सिंह महंत मय फोर्स मौके पर पहुंचे. 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस: सिमा पर तैनात जवानो के परिवारों की सुरक्षा के लिए बनाया डिफेंस फोर्स हेल्प डेस्क, शिकायतों पर होगी प्रभावी कार्यवाही
Back to top button