उत्तराखंड

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग की 154 मजदूरों ने बर्फ काट कर बनाया रास्ता

रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लोनिवि ने गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर 9 किमी क्षेत्र में जमा 6 से 10 फीट जमा बर्फ को काटकर रास्ता बना दिया है.

केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर जमी बर्फ हटा दी गई हैं. फिलहाल अभी घोड़े-खच्चरों की आवाजाही के लिए पैदल मार्ग को सुचारू कर दिया गया है. शीतकाल में बीते दिसंबर से इस वर्ष फरवरी अंतिम सप्ताह तक केदारनाथ क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई थी. केदारनाथ धाम अब भी 5 से 6 फीट बर्फ से ढका हुआ है. अभी पैदल मार्ग पर एक मीटर तक बर्फ हटाई जा रही है, ताकि घोड़े-खच्चरों के साथ ही यहां एडवांस टीमों की केदारनाथ तक आवाजाही हो सके.

रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लोनिवि ने गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर 9 किमी क्षेत्र में जमा 6 से 10 फीट जमा बर्फ को काटकर रास्ता बना दिया है. बता दें बीते तीन मार्च से पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया था. 150 मजदूर बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं. शुक्रवार से केदारपुरी में बर्फ की सफाई की जाएगी, जिससे आगामी एक अप्रैल से पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो सके.

आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ प्रभावित क्षेत्र रामबाड़ा-केदारनाथ 9 किमी क्षेत्र को घोड़ा-खच्चरों की आवाजाही के लिए खोल दिया है. बर्फ प्रभावित क्षेत्र में आठ हिमखंड जोन भी पसरे हुए हैं, जहां पर सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  बेहद खूबसूरत है पहाड़ों की गोद में बसा लैंसडाउन, खूबसूरत वादियां देखने दोस्तों के साथ पहुंचे अनुपम खेर

डीडीएमए के अधिशासी अभियंता प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि बर्फ हटाते हुए टीम केदापुरी तक पहुंच गई है. अभी एक किमी पैदल मार्ग से ओर बर्फ हटाई जानी बाकी है. वही तापमान बढ़ने से मार्ग में कुछ बर्फ भी पिघल रही है, इसलिए मार्ग को चैड़ा करने में आसानी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button