उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन 15 मई तक बंद

खराब मौसम के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर अब 15 मई तक रोक लगा दी गई है. उधर बदरीनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर बार-बार मौसम की मार पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले कई घंटों के लिए बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इसके साथ ही खराब मौसम के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर अब 15 मई तक रोक लगा दी गई है. उधर बदरीनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है.संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. 15 तक नए पंजीकरण पर रोक रहेगी लेकिन जो यात्री पहले पंजीकरण कर चुके हैं वे यात्रा कर सकेंगे. वहीं सोमवार को कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है. कुछ क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य में भी मोका साइक्लोन का असर देखने को मिल सकता है. यहां भी बारिश की को लेकर अलर्ट है.

यह भी पढ़ें -  जोशीमठ का 35 प्रतिशत हिस्सा हाई रिस्क जोन, नगरवासियों ने बाहर बसने से किया साफ इनकार

उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिछोरागढ़ समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. बदरीनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी होने की रिपोर्ट सामने आई है. यहां तापमान अधिकतम तापमान माइनस 0 डिग्री और अधिकतम 10 डिग्री रहेगा. सुबह और शाम को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है. वहीं देहरादून में मौसम साफ रहेगा. दोपहर में बादल छाए रहेंगे. देहरादून में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री तक रहने का अनुमान है. वहीं केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी जरूरी सूचना है. यहां मौसम कभी भी बदल सकता है. फिलहाल सोमवार को केदरनाथ में अधिकतम तापमान 4 डिग्री रहेगा. हालांकि चिंता की बात ये है कि यहां न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री तक पहुंचेगा. ऐसे में धाम में दर्शन करने जा रहे बाहरी श्रद्धालुओं को अपनी सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम करने होंगे.

Back to top button