देहरादून के परेड ग्राउंड में 23 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह के तत्काल बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो शपथग्रहण के कुछ ही घंटों बाद पहली कैबिनेट की बैठक की तैयारी है. सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि इस बैठक में कॉमन सिविल कोड का प्रस्ताव लाया जा सकता है. बैठक में इसे लेकर हाईपावर कमेटी बनाए जाने की कवायद भी की जा सकती है. बीते सोमवार को धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा हुई थी और उसके बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए धामी ने कहा भी था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शुमार होगा.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
3 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
2 weeks ago














