उत्तराखंड

बधाई दें: उत्तराखंड के हिमांशु कुमार ने वॉक रेस में जीता स्वर्ण पदक, प्रदेश का नाम किया रोशन

पांच हजार मीटर वाक रेस में हिमांशु कुमार ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया. बता दें कि स्वर्ण पदक हासिल कर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाने वाले हिमांशु मूल रूप से देहरादून जिले के रहने वाले हैं.

सीमित संसाधनों के बावजूद उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.  इसी कड़ी में उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर गुवाहाटी में चल रही 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप से आ रही है जहां देवभूमि के एक और लाल ने स्वर्ण पदक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रौशन किया है. आपको बता  दें की गुवाहाटी में चल रही चैंपियनशिप में बीते रविवार का दिन बहुत बड़ा साबित हुआ. उत्तराखण्ड की झोली में दो‌ स्वर्ण पदक आए. 

जहां दस हजार मीटर वाक रेस में मानसी नेगी ने नए नेशनल रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया वहीं पांच हजार मीटर वाक रेस में हिमांशु कुमार ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया. बता दें कि स्वर्ण पदक हासिल कर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाने वाले हिमांशु मूल रूप से देहरादून जिले के रहने वाले हैं. उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड में भी खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस उपलब्धि के लिए उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पिटबुल के हमले में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत, महिला की मौत से दहशत में लोग
Back to top button