आज राजभवन में लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के समक्ष उत्तरांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर धर्मबुद्धि द्वारा ‘वन यूनिवर्सिटी- वन रिसर्च’ योजना के तहत चल रहे शोध कार्य की प्रगति पर प्रस्तुतिकरण दिया। उत्तरांचल विश्वविद्यालय द्वारा “उद्योग 4.0 और सतत विकास” विषय पर शोध किया जा रहा है। कुलपति ने बताया कि शोध का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में सतत विकास से जुड़ी समस्याओं की पहचान करना और उनके समाधान के लिए उद्योग 4.0 की तकनीको का उपयोग करना है। राज्यपाल ने कहा के उद्योग 4.0 और सतत विकास के क्षेत्र में किया जा रहा यह शोध बेहद महत्वपूर्ण है, इसे न केवल तकनीको का लाभ मिलेगा बल्कि पर्यावरण स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े क्षेत्रों में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय को इस शोध के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सचिव श्री राज्यपाल रवीनाथ रमन अपर सचिव श्रीमती स्वाति एस भदौरिया, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ नितिन उपाध्याय उपस्थित रहे।
Related Articles
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
5 days ago
CM धामी ने अधिकारियों संग वर्चुअल समीक्षा, विकास कार्यों व शिकायत निस्तारण पर दिए निर्देश
5 days ago














