उत्तराखंड

उत्तराखंड: मातम में बदली शादी की खुशियाँ, अनियंत्रित कार ने बारातियों को रौंदा, दो की मौत

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया

उत्तराखंड में दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, अब हरिद्वार जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, बता दें की हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया, सड़क के किनारे खड़े दो बारातियों को एक अनियंत्रित कार ने रौंद दिया, इस हादसे में बाराती की तो मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरी को गंभीर हालत में हॉस्पिल ले जाया गया था, जहां उनसे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, कनखल थाना क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर स्थित एक होटल में विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. यूपी के मथूरा से राजाबाबू उर्फ राजकुमार वर्मा (58) और महेश वर्मा (35) शादी में शामिल होने आए थे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर.. बीते 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत, 285 नए संक्रमित

शुक्रवार रात को दोनों शादी समारोह के बाद होटल से धर्मशाला जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अन्य बारातियों और पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मृतकों को परिजनों ने कनखल थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button