उत्तराखंड के हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहाँ घर में हो रहे आपसी कलह के चलते एक महिला इस कदर परेशान हो उठी कि उसने अपने सवा साल के बच्चे के साथ गंग नहर में छलांग लगा दी. जी हां, मात्र 15 महीने का बच्चा जिसे अंदाजा भी नहीं था कि उसकी मां परेशानी के चलते उसकी जिंदगी तक के साथ खिलवाड़ कर देगी. करीब ढाई घंटे के जल पुलिस व गोताखोरों के सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. चलिए आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं. सूत्रों के अनुसार 26 वर्षीय निशा अपने पति विक्रम सिंह के साथ ब्रह्मपुरी में रहती थी. दोनों का विवाह 2015 में हुआ था. परिवार मूल रूप से संभल यूपी के रहने वाला है.
रविवार सुबह किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद निशा बच्चे को लेकर घर से बाहर चली गई जिसके बाद करीब 11:30 बजे बहादराबाद थाना पुलिस को सूचना मिली की रेगुलेटर पुल के पास एक महिला बच्चे को लेकर गंग नहर में कूद गई है. इस सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि निशा का अपने पति से बीते कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. गृह क्लेश के चलते निशा ने बच्चे के साथ गंग नहर में छलांग लगा दी. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि जल पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया. करीब ढाई घंटे की तलाश के बाद दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. दोनों के शव पथरी पावर हाउस के पास मिले हैं.बहादराबाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.