उत्तराखंड

उत्तराखंड घूमने आई युवती ने नशे में धुत होकर बीच सड़क जमकर किया हंगामा, बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद काटी हाथ की नस

सरोवर नगरी नगरी में एक युवती ने नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने ब्लेड से हाथ की नस भी काट ली.

एक तरफ उत्तराखंड पुलिस प्रदेश में हर जगह ऑपरेशन मर्यादा चला रही है. ऐसे पर्यटकों पर कार्यवाही की जा रही है जो पर्यटन स्थलों या फिर धार्मिक स्थलों में मर्यादा लांघ रहे हैं. वहीं सरोवर नगरी नगरी में एक युवती ने नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने ब्लेड से हाथ की नस भी काट ली. हालत बिगड़ती देख राहगीरों ने उसे बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को छुट्टी दे दी गई है. वहीं युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा शहर में चर्चा का विषय बना रहा. जानकारी के अनुसार, लखनऊ निवासी महिला अपनी दूसरी महिला दोस्त के साथ नैनीताल घूमने आई थी. युवती तल्लीताल स्थित एक होटल में ठहरी थी. गुरुवार देर शाम वह होटल में बॉयफ्रेंड के साथ फोन पर बात कर रही थी. 

यह भी पढ़ें -  ऊधमसिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 150 नशीले इंजेक्शन के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार

इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद युवती ने जमकर शराब पी. नशे में धुत युवती होटल के कमरे से लेक ब्रिज चुंगी तक पहुंच गई. जहां उसने बीच सड़क पर हंगामा काटा. इसी दौरान उसने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली. नशे  में धुत युवती ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख टोल कर्मचारी और राहगीर भी एकत्रित हो गए. जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही युवती को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ. अजहर ने बताया कि युवती की कलाई पर गहरा घाव नहीं है. फिलहाल उसे प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है. वहीं तल्लीताल पुलिस युवती से पूछताछ में जुटी है.

Back to top button