आज उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ( से.नि) द्वारा राजभवन में ‘आत्मा के स्वर’ खंड 3 पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक राज्यपाल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों , उत्सवों, दीक्षांत समारोह आदि में दिए गए 108 प्रमुख सबोधनों का संकलन है। 478 पृष्ठों की इस पुस्तक के संबोधनों में राज्यपाल के प्रेरणादायक विचार, राष्ट्र सेवा, एआई टेक्नोलॉजी , शिक्षा , महिला सशक्तिकरण, युवा जागरुकता आदि से जुड़े विषयों पर यह पुस्तक केंद्रित है। आत्मा के स्वर के तीसरे खंड में एक नई पहल के रूप में क्यूआर कोड जोड़े गए हैं जिसकी सहायता से पाठक यूट्यूब पर सीधे संबोधन सुन सकते हैं। इससे पुस्तक डिजिटल रूप से अधिक सुलभ और प्रभावी हो गई है। इससे पूर्व ‘आत्मा के स्वर’ के दो खंड पहले ही प्रकाशित हो चुके हैं। राज्यपाल ने इस पुस्तक के प्रकाशन में सहयोग करने वाले राजभवन सूचना परिसर के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
6 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
3 weeks ago














