पॉलिटिक्स
Trending

ट्रंप और जेलेंस्की में जोरदार बहस, मीटिंग छोड़ कर गए यूक्रेन के राष्ट्रपति

बैठक की शुरुआत शांतिपूर्ण रही, लेकिन जैसे-जैसे चर्चा आगे बढ़ी, माहौल गरमाता गया। वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को फटकार लगाते हुए कहा कि वे विश्व युद्ध की संभावना को बढ़ावा दे रहे हैं।

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में शुक्रवार देर रात हुई मुलाकात बेहद तनावपूर्ण रही। इस मुलाकात में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी मौजूद थे, और बातचीत के दौरान कई बार तीखी बहस देखने को मिली।

बैठक की शुरुआत शांतिपूर्ण रही, लेकिन जैसे-जैसे चर्चा आगे बढ़ी, माहौल गरमाता गया। वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को फटकार लगाते हुए कहा कि वे विश्व युद्ध की संभावना को बढ़ावा दे रहे हैं।

व्हाइट हाउस में बढ़ा तनाव, जेलेंस्की बैठक बीच में छोड़कर निकले
बैठक के दौरान यूक्रेन में जारी युद्ध, सैन्य सहायता और कूटनीति पर चर्चा हुई। ट्रम्प ने जेलेंस्की पर आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि उन्हें अमेरिका से मिली मदद के लिए आभार जताना चाहिए। वहीं, जेलेंस्की ने अमेरिका की सैन्य सहायता पर बात करते हुए स्पष्ट किया कि यूक्रेन ने पहले भी कई समझौते किए, लेकिन रूस ने बार-बार उन्हें तोड़ा है।

बातचीत इतनी तनावपूर्ण हो गई कि जेलेंस्की बैठक बीच में छोड़कर तेजी से बाहर निकले और अपनी काली एसयूवी में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए।

मिनरल डील रद्द, यूक्रेन पर अमेरिकी दबाव बढ़ा
इस बैठक में यूक्रेन और अमेरिका के बीच रेयर अर्थ मिनरल्स (दुर्लभ खनिज) को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता होना था, लेकिन बातचीत के बिगड़ने के कारण यह डील रद्द हो गई। अमेरिका चाहता था कि यूक्रेन उसे महत्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति करे, जिसके बदले अमेरिका यूक्रेनी पुनर्निर्माण में सहायता देने वाला था। हालांकि, ट्रम्प लंबे समय से इस डील को लेकर दबाव बना रहे थे और यहां तक कि अमेरिकी फंडिंग रोकने की चेतावनी भी दी थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: जीत की चाहत में बीजेपी, फंसा है केदारनाथ विधानसभा का टिकट

ट्रम्प और जेलेंस्की के बाद सोशल मीडिया पर बयानबाजी जारी
मुलाकात के बाद ट्रम्प ने ‘सोशल मीडिया’ पर लिखा कि बैठक के दौरान उन्हें समझ आया कि जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं हैं और अमेरिका की भागीदारी को अपने फायदे के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ओवल ऑफिस में अमेरिका का अपमान किया और जब वे वास्तव में शांति के लिए तैयार होंगे, तभी दोबारा आमंत्रित किए जाएंगे।

वहीं, जेलेंस्की ने X (ट्विटर) पर पोस्ट कर अमेरिका को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यूक्रेन न्यायसंगत और स्थायी शांति के लिए काम कर रहा है।

बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका-यूक्रेन संबंधों पर असर
इस घटनाक्रम के बाद अमेरिका और यूक्रेन के बीच कूटनीतिक संबंधों पर असर पड़ सकता है। ट्रम्प प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि वे यूक्रेन को बिना शर्त समर्थन देने के पक्ष में नहीं हैं और चाहते हैं कि जेलेंस्की युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता पर जोर दें।

Back to top button