Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में रूस की बमबारी से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. जान बचाने की जद्दोजहद में भारतीय तिरंगा लोगों की जीवन की रक्षा कर रहा है. यूक्रेन और रूस के युद्ध के चलते मुश्किल वक्त में भारत के तिरंगे झंडे ने न सिर्फ वहां फंसे भारतीय नागरिकों की जान बचाई बल्कि पाकिस्तान और तुर्की के नागरिकों की भी जान बचाई. इस वक्त के हालातों में भारतीय ध्वज किसी सुरक्षा कवच की तरह काम कर रहा है. ऐसे हलातो मे पाकिस्तान हो या तुर्की हर कोई तिरंगे की छांव में आने की कोशिश कर रहा है.
रूस ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह किसी भी भारतीय झंडे को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. देश के तिरंगे ने पूरी दुनिया में फिर से गौरव बढ़ाते हुए लोगों की जानें बचा रहा है. भारतीय छात्रों ने जो बताया, वह हर भारतीय को गौरवान्वित कर सकता है. भारतीयों ने बताया कि तिरंगे ने न केवल उन्हें कई चेक पॉइंट्स को सुरक्षित तरीके से पार करने में मदद की बल्कि कुछ पाकिस्तानी और तुर्किश छात्र भी आसानी से निकल लिए. बच्चों ने बताया बाजार गए और कलर स्प्रे पेंट ले आए, दूसरी दुकानों से पर्दे लाए, और इन सब चीजों की मदद से हमने तिरंगा बनाया इस तरह से उन्हें यूक्रेन से रोमानिया के बुखारेस्ट शहर पहुंचने में मदद मिली.
ऑपरेशन गंगा: आपको बता दें यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा चल रहा है. जिसके तहत एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो की उड़ानें लगातार चल रही है. ऑपरेशन गंगा’ के तहत 218 भारतीय आज रोमानिया से यहां पहुंचे. युद्ध के कारण यूक्रेन मे हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है. ऐसे में भारत अपने नागरिकों को भू -मार्ग से यूक्रेन के पड़ोसी देशों रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया लाकर वहां से विमान के जरिए स्वदेश ला रहा है.