रुद्रपुर, उत्तराखंड — केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बाबा रामदेव, और कई वरिष्ठ भाजपा नेता तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
1236.98 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास
गृह मंत्री अमित शाह ने कुल 20 परियोजनाओं के लिए 1236.98 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें शामिल हैं:
- हरिद्वार (40वीं वाहिनी पीएसी) में 42.66 करोड़ की लागत से 108 टाइप द्वितीय आवासों का शिलान्यास
- रुद्रपुर (31वीं वाहिनी पीएसी) में 47.79 करोड़ की लागत से टाइप द्वितीय आवासों का निर्माण
- पुलिस विभाग के लिए 14.90 करोड़ की लागत से अनावासीय भवन और 35.66 करोड़ के आवासीय भवन
- वीसी कक्षों का निर्माण — 18.56 करोड़ (नए कानून क्रियान्वयन हेतु)
- गांधी पार्क, रुद्रपुर — सौंदर्यकरण व विकास हेतु 5.55 करोड़
- आंतरिक सड़कों के निर्माण हेतु 8.13 करोड़
- नैनीताल (मेट्रोपोल होटल परिसर) में 42.77 करोड़ से सर्फेस पार्किंग निर्माण
- चंपावत में मल्टीलेवल कार पार्किंग व कॉम्प्लेक्स हेतु 9.99 करोड़
प्रमुख विभागीय योजनाएं:
- महिला सशक्तिकरण विभाग (SASCI योजना) — 126 करोड़ से कामकाजी महिलाओं हेतु छात्रावास
- उच्च शिक्षा विभाग (PM-USHA योजना) — कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल में 45.68 करोड़ के उन्नयन कार्य
- शहरी विकास विभाग — टनकपुर में पेयजल आपूर्ति हेतु 171.54 करोड़
- हल्द्वानी — प्रशासनिक भवन और बस टर्मिनल हेतु 378.35 करोड़
- आयुष विभाग — होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निर्माण हेतु 71.57 करोड़
105.86 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण
गृह मंत्री ने पहले से पूर्ण 105.86 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया, जिनमें शामिल हैं:
- पुलिस विभाग के 26.52 करोड़ से बने अनावासीय भवन और 10.85 करोड़ से बने आवासीय भवन
- पिथौरागढ़ जिला कारागार — 34.49 करोड़ की लागत से तैयार
- टनकपुर राजकीय पॉलीटेक्निक — 16 करोड़ की लागत से निर्मित
- चंपावत राजकीय पॉलीटेक्निक भवन — 18 करोड़ की लागत से तैयार
मुख्यमंत्री धामी का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि “यह निवेश समिट राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।” उन्होंने गृह मंत्री का उत्तराखंड को यह सौगात देने के लिए आभार जताया।