उत्तराखंड

देहरादून के स्पा सेंटरों और हुक्का बारों में पुलिस की छापेमारी, 28 चालान कर 60 हजार जुर्माना वसूला

वसंत विहार पुलिस ने बृहस्पतिवार को थानाक्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे स्पा सेंटरों और हुक्का बारों में छापा मारा.

वसंत विहार पुलिस ने बृहस्पतिवार को थानाक्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे स्पा सेंटरों और हुक्का बारों में छापा मारा. इस दौरान स्पा सेंटरों में अनियमितताओं मिलने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया. पुलिस ने सभी को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्थाएं सुधारने निर्देश दिए हैं. कार्रवाई के दौरान हुक्का बार बंद मिले. थाना प्रभारी वसंत विहार होशियार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने क्षेत्र के गोल्डन लीफ, एंजेजल, इलाइट, ब्लैक ऑर्चिड द ड्रीम, मानसून, ब्लू हाइट, अमेजिंग, डिवाइन, वैलनेस, इस्माइल, सनशाइन, गैलेक्सी व प्लेजर स्पा पर छापा मारा. इस दौरान स्पा सेंटरों में सीसीटीवी कैमरों, ग्राहक रजिस्टर का अवलोकन किया गया. इसके अलावा स्पा सेंटर में कार्य करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ की गई.

इस दौरान कई स्पा सेंटरों में रजिस्टर में ग्राहकों की जानकारी दर्ज नहीं थी तो कई जगह सीसीटीवी व अन्य कमियां मिलीं. जिसके बाद पुलिस एक्ट 81 के तहत पांच स्पा सेंटरों का चालान कर न्यायालय को भेज दिया गया. जबकि पुलिस एक्ट 83 में 28 चालान कर 60500 रुपये जुर्माना वसूला गया. होशियार सिंह ने बताया सभी स्पा सेंटरों के मालिकों को निर्देश दिए गए कि स्पा सेंटर में आने वाले प्रत्येक ग्राहक का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं आईडी प्रूफ अपने पास रखें. स्पा सेंटर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हर समय कार्य करने चाहिए. स्पा सेंटर में कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मी का सत्यापन कराए. निर्देश दिए गए कि जो कमियां हैं उन्हें एक हफ्ते के अंदर दूर कर लें. ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मिला दुर्लभ प्रजाति का मांसाहारी पौधा, मच्छर और कीड़े खाकर रहता है जिंदा
Back to top button