उत्तराखंडशिक्षा

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट में नही होगी देर, इस दिन जारी होगा परीक्षाफल

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 25 मई को 11 बजे नतीजे घोषित करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं.

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 10वीं 12वीं की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद UBSE इसी महीने में कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है. अब रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर की जाएगी. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 25 मई को 11 बजे नतीजे घोषित करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. 

परीक्षाफल परिषद कार्यालय रामनगर में घोषित किया जाएगा. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को, रोल नंबर की आवश्यकता होगी. रिजल्ट SMS और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है. आपको बता दें की इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 6 अप्रैल को खत्म हुई थीं. इन बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 2 लाख 59 हजार स्टूडेंट शामिल हुए थे. इसमें 10वी में जहां 1 लाख 32 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हुए हैं. वहीं 12वी में यह आंकड़ा 1 लाख 27 हजार था.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से सेना एक का जवान शहीद
Back to top button