उत्तराखंडशिक्षा

उत्तराखंड के इन स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां रद्द, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार की अहम योजना अटल उत्कृष्ट स्कूलों में परीक्षाफल संतोषजनक न होना चिंता का विषय है.

सरकार बेहतर रिजल्ट की उम्मीद में अटल उत्कृष्ट स्कूलों में दुर्गम से शिक्षकों को उतारकर सुगम में ले आई. उनको सुगम क्षेत्र के स्कूल की एक साल की सेवा को दुर्गम में जोड़ने की सुविधा भी दी गई, इसके बावजूद नतीजा खराब रहा. 12वीं की परीक्षा में आधे बच्चों के फेल होने से विभाग में खलबली मची है. जिससे एक के बाद एक कई आदेश जारी किए जा रहे हैं.   शनिवार को डीजी – शिक्षा बंशीधर तिवारी ने 50 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूलों का जवाब-तलब करने के आदेश दिए हैं. वहीं जिन छात्र-छात्राओं की कंपार्टमेंट आई है, उनकी परीक्षा तैयारी के लिए गर्मियों की छुट्टी में स्कूल खुले रखने का आदेश जारी किया गया है. शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार की अहम योजना अटल उत्कृष्ट स्कूलों में परीक्षाफल संतोषजनक न होना चिंता का विषय है. 

यह भी पढ़ें -   सतर्क रहें: उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने  जारी किया अलर्ट

सभी सीईओ परीक्षा तैयारी की हर सप्ताह समीक्षा करें.  बता दें की प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021-22 में उत्तराखंड बोर्ड के 186 स्कूलों का नाम बदलकर अटल उत्कृष्ट स्कूल बनाया था. इसमें वे स्कूल शामिल किए गए जिनमें सुविधाएं थीं और जो सीबीएसई के मानकों को पूरा कर रहे थे. इन स्कूलों में शिक्षक अंग्रेजी माध्यम से छात्र-छात्राओं को पढ़ा सकें, इसके लिए प्रदेशभर में स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कर शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का चयन किया गया था. सभी के प्रोत्साहन के लिए शासन ने स्टाफ की सुगम क्षेत्र की सेवा को दुर्गम में जोड़ने, एक साल की दुर्गम की सेवा को दो साल के रूप में मानने, पांच साल तक अनिवार्य तबादले से छूट देने का आदेश दिया था. शिक्षा विभाग की ओर से 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले अटल उत्कृष्ट स्कूलों के शिक्षकों से जवाब मांगा गया है. 

Back to top button