नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के तीन पानी क्षेत्र में कार के अंदर युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनपानी के पास कार में एक युवक की लाश मिली है. लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मृतक की शिनाख्त 31 वर्षीय अंकित चौहान के रूप में हुई हैं. बताया जा रहा हैं कि वह सुशीला तिवारी अस्पताल के पास रहता है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मौत के कारणों की इन्वेस्टिगेशन में जुट गई है.