उत्तराखंडक्राइम

देहरादून में अपराधी बेखौफ..एक के बाद एक तीन घरों में लाखों की लूट, पुलिस में मचा हड़कंप

देहरादून में थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत गोरखपुर और बनिया वाला इलाके में शनिवार तड़के एक साथ तीन घरों में ताबड़तोड़ धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.

देहरादून में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है. बेखौफ चोर पुलिस को आए दिन चुनौती देते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ना तो दूर वारदातों पर अंकुश लगाने में भी नाकाम साबित हो रही है. वहीँ आज भी देहरादून में थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत गोरखपुर और बनिया वाला इलाके में शनिवार तड़के एक साथ तीन घरों में ताबड़तोड़ धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार तड़के लगभग 3:00 बजे के आसपास की है. सबसे पहले हथियारबंद बदमाशों ने गोरखपुर इलाके में दो घरों को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि तीन बदमाशों ने मकान के दरवाजे की जाली काटी. इसके बाद घर में दाखिल हुए.

बताया जा रहा है कि हथियारबंद लुटेरों ने घर की महिलाओं व बच्चों को कमरे में बंद कर ज़ेवर आदि पर हाथ साफ कर दिया. वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए. जिसके बाद गोरखपुर चौक के पास ही बदमाशों ने एक और घर को लूटा.वहीं, तीसरी घटना गोरखपुर चौक से कुछ दूरी पर स्थित बनियावाला इलाके की है. यहां नितिन नाम के एक युवक के घर पर भी चोरी हुई. जिस वक्त चोरी हुई नितिन गहरी नींद में था. उसने सुबह इसका पता चला. एक साथ तीन घरों में तीन हथियारबंद बदमाशों द्वारा चोरी और लूटपाट की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. वहीं एसओजी व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें -  चमोली ट्रीटमेंट प्लांट हादसे में बड़ी कार्रवाई, विद्युत उपकरणों के संचालन में लापरवाही करने वाले 3 गिरफ्तार
Back to top button