उत्तराखंडहरिद्वार

वक्फ कानून के विरोध में “ब्लैक आउट” हरिद्वार में मुस्लिम संगठन ने 15 मिनट तक दुकान, कार्यालय और व्यवसायिक केंद्रों की लाइटें बंद कर जताया विरोध

हरिद्वार।

वक्फ कानून के विरोध में ‘ब्लैक आउट’

वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम संगठन ने की मुसलमानों से अपील, 15 मिनट रखें अंधेरा। हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में वक्फ बोर्ड बिल का विरोध करते हुए 15 मिनट के लिए अपने घर, दुकान, कार्यालय और व्यवसायिक केंद्रों की लाइटें बंद करके एकजुटता दर्शाएं.ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधनों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध दर्ज करने का फैसला किया है।

बोर्ड ने 30 की अप्रैल को रात 9:00 बजे से 9:15 बजे तक घरों, दफ्तरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद करने की अपील की है। इस क्रम में आज हरिद्वार की उपनगरी में लाइट बंद कर के वक्फ बोर्ड बिल का विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 10 अप्रैल से देशभर में इन भेदभावपूर्ण और संविधान से टकराने वाले संशोधनों के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू किया था।इस अभियान के तहत अब तक कई शहरों में जनसभाएं हो चुकी हैं, नागरिक समाज और आमजनों के साथ गोलमेज चर्चाएं आयोजित की गई हैं. जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन, मानव श्रृंखला जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम में अब ग्लास हाउस में होगी मंदिर के चढ़ावे की गिनती, जानिए क्यों उठाया गया कदम

प्रदर्शनकारी, ज्वालापुर, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button