गुस्सा वैसे तो अक्सर मनुष्य की प्रवृत्ति माना जाता है मगर कभी-कभी यह जानवरों के बीच भी देखा जा सकता है. रामनगर में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. नैनीताल में रामनगर के टेढ़ा गांव में एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला. बताया जा रहा है कि महिला अपने घर से जंगल की ओर घास लेने जा रही थी. हादसे में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, टेढ़ा गांव निवासी अनीता देवी पत्नी जसपाल शाम करीब साढ़े चार बजे जंगल की ओर जा रही थी. तभी वहां अचानक हाथी आ गया और महिला को दौड़ा दिया. महिला भाग पाती तब तक हाथी ने उसे पटक दिया और उसकी मौत हो गई.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
4 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
2 weeks ago














