दून अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला का उस समय प्रसव हो गया, जब डॉक्टरों ने उसे बाहर टहलने के लिए भेजा था. अचानक हुई डिलीवरी से अस्पताल में अफरातफरी मच गई. पति के अनुसार, करीब 15 मिनट बाद स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे और जच्चा-बच्चा को वार्ड में ले गए. फिलहाल दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. मामला शनिवार सुबह के समय दून महिला अस्पताल का है. मूल रूप से बिहार के रहने वाले सनी ने बताया, तड़के करीब चार बजे उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी कांति देवी को दून अस्पताल में भर्ती कराया था.
कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें बाहर टहलने के लिए बोला. वह वार्ड से बाहर निकलकर टहल रही थीं. इसी दौरान लिफ्ट के पास उनका प्रसव हो गया. शोर सुनकर आसपास लोग एकत्र हो गए और अफरातफरी मच गई. सनी के अनुसार, करीब 15 मिनट बाद स्वास्थ्य कर्मी आए और जच्चा-बच्चा दोनों को अंदर ले गए. इस मामले में अस्पताल के स्टॉफ और महिला के तीमारदार से बात की जा रही है. पता चला है कि महिला को प्रसव पीड़ा नहीं हो रही थी. इसलिए, डॉक्टर ने टहलने के लिए कहा था. इसी दौरान प्रसव हो गया. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. नवजात को निक्कू वार्ड में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है.