सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार (Haridwar) निकलने से पहले प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) से मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुआ है. सीएम धामी हरिद्वार रवाना होने से पहले राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल गुरमीत सिंह से भेंट की. हालांकि फिलहाल उन्होंने इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों के बीच हुई मुलाकात में कैबिनेट विस्तार को लेकर बात हुई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाल ही में दिल्ली दौरे से लौटे हैं. जहां उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी. सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात के दौरान भी कैबिनट में विस्तार और दायित्वों में बंटवारे को लेकर चर्चा की गई थी. इन मुलाकातों के बाद इस बात लेकर भी चर्चा तेज हैं कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने कैबिनेट में विस्तार और दायित्वों को मंजूरी दे दी है. सीएम दामी के दौरे के बाद प्रदेश में एक बार फिर से कैबिनेट में विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हैं.