CYBER FRAUDउत्तराखंड

नौ अंकों के नंबर से आ रही है Call? तो हो जाएं सावधान! वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

अगर आपके पास भी फ्रॉड के लिए 9 डिजिट नंबर वाले मोबाइल फोन से कॉल की जा रही है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। वरना हो सकता है कि आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाए।

ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में जोरदार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। फ्रॉड के ज्यादातर मामलों में एक जैसा ही पैटर्न फॉलो किया गया है। इसमें 9 नंबर वाले मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है। अगर आपके पास भी फ्रॉड के लिए 9 डिजिट नंबर वाले मोबाइल फोन से कॉल की जा रही है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। वरना हो सकता है कि आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाए। साइबर ठग नौ अंकों के नंबर से लोगों को काॅल कर रहे हैं वे खुद को कोरिअर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए चीन या किसी अन्य देश से पार्सल आने की बात कहते हैं.अगर आपके मोबाइल में नौ अंकों के नंबर से कोई कॉल आता है तो सावधान हो जाएं. साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका ईजाद किया है. पहले वे कोरिअर कंपनी के कर्मचारी बनकर आपके नाम से कोई पार्सल होने की बात कहेंगे और फिर पार्सल में मादक पदार्थ होने की बात कहकर आपके खाते से जुड़ी जानकारियां लेकर खातों में रुपये जमा कराएंगे.

साइबर थाना पुलिस ने लोगाें से अनजान लोगों को आधार कार्ड, पैन कार्ड और खाते संबंधी जानकारियां साझा नहीं करने की अपील की है. खाता संबंधी कोई भी जानकारी न करें साझा जब व्यक्ति की ओर से इंकार किया जाता है तो ठग पार्सल में मोबाइल नंबर लिखे होने और पार्सल में मादक पदार्थ होने की बात कहकर डराने की कोशिश करता है. इसके बाद ठग दूसरे नंबर से कस्टम या नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बनकर कॉल करता है. व्यक्ति के पार्सल को लेकर अनभिज्ञता जताने पर ठग सबूत के रूप में बैंक स्टेटमेंट और आईडी मांगता है. इसके बाद कुछ ट्रांजेक्शन संदिग्ध बताते हुए अपने खाते में रुपये डलवा देता है.साइबर थाना कुमाऊं प्रभारी ललित मोहन जोशी कहते हैं कि नौ अंक के नंबर से कोई कॉल आए तो सत्यापन जरूर कर लें. उनके पास ऐसी लिखित शिकायत नहीं आई है, मगर ठग यह तरीका भी अपना रहे हैं.अनजान कॉलर से खाता संबंधी कोई भी जानकारी साझा न करें. ऐसे मामले में तत्काल साइबर थाना पुलिस या स्थानीय पुलिस से संपर्क जरूर कर लें.

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश के बीच ग्राउंड जीरो पर देहरादून DM सोनिका, जारी किए ये दिशा निर्देश
Back to top button