दिवाली त्यौहार पर उत्तराखंड के कर्मचारी इसी इंतजार मे बैठे थे.दिवाली से चार दिन पहले सरकार ने बोनस सम्बन्धित आदेश जारी कर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है.विदित है कि कर्मचारियों के दीवाली बोनस का प्रस्ताव कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में रखा गया था.जिसमें दीवाली बोनस के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री धामी को अधिकृत कर दिया था.इसके बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री धामी ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.वित्त विभाग के सूत्रों ने बताया कि कर्मचारियों के दीवाली बोनस के लिए बजट जारी होने के बाद शुक्रवार से कर्मचारियों के खातों में बोनस की राशि पहुंचना शुरू हो जाएगी.
तकरीबन डेढ़ लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा.राज्य सरकार, सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों और जिला पंचायत के समूह ग और घ के कर्मचारियों और समूह ख के 4800 ग्रेड पे तक के सभी नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को तीस दिन का बोनस दिया जाएगा.ये अधिकतक सात हजार रुपए तक का है.इसके साथ ही कैजुअल दैनिक भोगी कर्मचारियों के लिए तदर्थ बोनस के रूप में 1184 रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है.सरकार के आंकड़ों के अनुसार सरकार पर इस बोनस के ऐलान के बाद 1 करोड़ 20 लाख रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा.