उत्तराखंड

उत्तराखंड: थाइरॉइड से निपटने जॉइन किया जिम, अब बॉडी बिल्डिंग की नेशनल चैंपियन बनी 2 बच्चों की मां

थॉयरायड की बीमारी ने परेशान किया तो प्रतिभा ने जिम का रुख किया. फिर तो बॉडी बिल्डिंग का ऐसा खुमार चढ़ा, नेशनल चैंपियन बनकर ही दम लिया

आमतौर पर हम घर संभालने वाली महिलाओं की क्षमता और प्रतिभा को महज घर की चार दिवारी के अंदर ही सीमित कर देते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. मौका मिलने पर ये महिलाएं ऐसे कारनामे कर सकती हैं जिनके बारे में आपने पहले कभी सोचा भी न हो. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है उत्तराखंड की 41 साल की प्रतिभा थापियाल ने.  जी हाँ थॉयरायड की बीमारी ने परेशान किया तो प्रतिभा ने जिम का रुख किया. फिर तो बॉडी बिल्डिंग का ऐसा खुमार चढ़ा, नेशनल चैंपियन बनकर ही दम लिया. शायद तीन साल पहले तक प्रतिभा के दिमाग में बॉडी बिल्डिंग को लेकर ऐसा कोई खास रुझान नहीं था, लेकिन जिम में प्रवेश करने के बाद उन्होंने जब बॉडीबिल्डिंग को प्रोफेशन बनाने की ठानी, सफलता उनके कदम चूमने लगी. पहली प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल करने के बाद जिम में और मेहनत शुरू की. आखिरकार, राष्ट्रीय स्तर पर अपना, अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करने में कामयाबी हासिल कर ली.

खास बात यह है कि दो किशोरों की मां 41 वर्षीय प्रतिभा ने अपने मेहनत और जज्बे के बूते सिर्फ दो साल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कामयाबी पाई. थायराइड डिसआर्डर के चलते शुरू हुए फिटनेस के सफर को उन्होंने उपलब्धि में बदल दिया. अब प्रतिभा पूरी दुनिया को बताना चाहती हैं कि पहाड़े को अपने कंधों पर उठाने वाली उत्तराखंड की महिलाएं न केवल कर्मठ होती हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होती हैं. मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल में यमकेश्वर ब्लाक के आमड़ी गांव निवासी प्रतिभा की शिक्षा-दीक्षा ऋषिकेश में हुई. वर्तमान में वह अपने पति भूपेश थपलियाल और दो बेटों के साथ देहरादून के धर्मपुर में रहती हैं. भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त आईबीबीएफ की ओर से 4 और 5 मार्च को रतलाम में 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया और सीनियर महिला बॉडीबिल्डिंग नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें प्रतिभा ने गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है. प्रतिभा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है. 

यह भी पढ़ें -  देवभूमि शर्मसार: 42 साल के मजदूर ने ढाई साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, खून से लथपथ मिली बच्ची
Back to top button