उत्तराखंडऋषिकेश

उत्तराखंड: चार दिन से लापता अंकिता भंडारी की हत्या, पूर्व राज्य मंत्री के बेटे समेत तीन गिरफ्तार

आरोपियों ने खुलासा किया है कि उनके द्वारा अंकिता भंडारी को सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई और तत्पश्चात शराब के नशे में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया.

ऋषिकेश के वनंतरा रिजार्ट में काम करने वाली पौड़ी के डोभ श्रीकोट की अंकिता भंडारी बीते 18 सितम्बर को रिजार्ट से रहस्यमय ढंग से लापता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया. जिसके बाद आरोपियों ने खुलासा किया है कि उनके द्वारा अंकिता भंडारी को सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई और तत्पश्चात शराब के नशे में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया, पुलिस द्वारा अंकिता भंडारी का शव खोजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल ग्राम श्रीकोट नादलसूं निवासी अंकिता भंडारी (19 वर्ष) पुत्री उपेंद्र सिंह भंडारी गंगापुर स्थित विनन्तरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी. बीती 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं मिली. जिसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. तहरीर में बताया गया है कि अंकिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. मन बहलाने के लिए पुलकित आर्य और सौरभ उसे 18 सितंबर को दुपहिया से ऋषिकेश घुमाने ले गये थे, जहां से देर शाम को वह सभी रिसार्ट लौट आए थे. 

अगले दिन सुबह से अंकिता गायब है. काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. पिता से जानकारी की गयी तो पता चला कि वह गांव भी नहीं गयी है. पुलिस ने इस मामले में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपित पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र है. बीती शाम वह भी थाना लक्षमण झूला पहुंचे थे. इस मामले में हुए अन्य खुलासे के अनुसार पुष्प ने पुलिस तथा मीडिया को उसके साथ हुई अंकिता की बातचीत और व्हाट्सअप चेट की जानकारी दी. इस चैटिंग को पढ़कर साफ नजर आ रहा है कि अंकिता के साथ रिसार्ट संचालक तथा मैनेजर का व्यवहार कुछ सहज नहीं था. अंकिता ने अपने दोस्त को चेट में यह भी बताया कि उसे रिसार्ट में आने वाले वीआइपी ग्राहकों को खुश करने के लिए एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए दबाव डाला जा रहा था. इतना ही नहीं अंकिता ने अपने साथ अश्लील हरकत किए जाने की बात भी बताई है. पुलिस ने अंकिता की इस चेटिंग के स्क्रीन शाट भी जांच में शामिल किए हैं.

यह भी पढ़ें -  भीमताल झील में मिला 15 दिनों से लापता रेंजर का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
Back to top button