उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्य आरोपित पुलकित आर्य के पिता पूर्व दायित्वधारी विनोद आर्य बुरा फंसे हैं. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करने के लिए बुधवार को दबिश दी थी. फिलहाल वो हिरासत में हैं. जानकारी के अनुसार छुटमलपुर सहारनपुर निवासी एक ड्राइवर ने मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए विनोद आर्य पर आरोप लगाया था कि पिछले महीने वह डॉ विनोद आर्य से नौकरी के संबंध में मिला और 10 हजार रुपए प्रति माह वेतन पर नौकरी करने लगा था. युवक का आरोप है कि डॉ विनोद आर्य ने मालिश के बहाने उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया. इसके बाद युवक ने डर की वजह से नौकरी भी छोड़ दी. ये भी आरोप है कि छुटमलपुर में बाइक सवार तीन युवकों को भेजकर उसका एक्सीडेंट कराया गया. युवक ने जान का खतरा बताया है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित को गिरफ्तार किया जा रहा है.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
6 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
3 weeks ago














