उत्तराखंडदेहरादून

खुशखबरी: ISBT से सहस्त्रधारा के तक दौड़ेंगी पांच और इलेक्ट्रिक बसें..जानिए पूरी डिटेल

अब आईएसबीटी से सहस्त्रधारा के बीच अब पांच और इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के तहत पांच नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

देहरादून के निवासियों के लिए एक सुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें की  स्मार्ट इलेक्ट्रिक एसी बसों के बेड़े का निरंतर विस्तार हो रहा है. सेलाकुई, राजपुर और जौलीग्रांट रूट पर ये बसें पहले से चल रही थीं. वहीं अब आईएसबीटी से सहस्त्रधारा के बीच अब पांच और इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के तहत पांच नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही चार जगह चार स्मार्ट टॉयलेट की भी शुरुआत की.

आपको बता दें की बस का न्यूनतम किराया 10 रुपये तय किया गया है, जबकि पूरा सफर (आइएसबीटी से सहस्रधारा तक) करने पर अधिकतम 55 रुपये अदा करने होंगे. सीईओ ने कहा कि निकट भविष्य में स्मार्ट सिटी के बेड़े में 10 और बसों को शामिल किया जाएगा. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत पांच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आईएसबीटी से सहस्त्रधारा रूट पर किया जाएगा. बसें देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड और ईबे ट्रास कंपनी के बीच अनुबंध के तहत चलेंगी. देहरादून में अब 20 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा तैयार हो गया है. कुल 21 किमी के रूट पर 35 बस जगह बस रुकेगी.

यह भी पढ़ें -  लंदन में दौरे के तीसरे दिन CM धामी ने 3 हजार करोड़ के MoU किए साइन
Back to top button