अल्मोड़ाउत्तराखंड

उत्तराखंड से दुखद खबर, नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, स्वजनों में मचा कोहराम

गोमती नदी में नहाने गए दो किशोरों की नदी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद समूचा फल्याटी गांव शोक में डूबा है.

बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां गोमती नदी में नहाने गए दो किशोरों की नदी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद समूचा फल्याटी गांव शोक में डूबा है. गांव घटना में दो घरों के चिराग बुझ गए हैं. गांव में पूजा के आयोजन से पहले दो किशोरों की मौत से हर कोई गमजदा है. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों को नदी से बाहर निकालने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बुधवार की देर शाम फल्याटी गांव निवासी चार किशोर कज्यूली पुल के पास गोमती नदी में नहाने उतर गए. थोड़ी देर बाद चारों नदी में डूबने लगे. 

चारों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जब तक आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचते, तब तक कश्यप नेगी (17) पुत्र मोहन सिंह, लक्की नेगी (15) पुत्र हरीश नेगी, निवासी फल्याटी डूब गए. जबकि दो अन्य बच्चे किसी तरह से पानी से बाहर निकल आए.  हो हल्ला मचने पर स्थानीय तैराकों ने नदी में उतरकर दोनों को बाहर तो निकाल लिया लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी. बताया जा रहा है कि लक्की के घर पूजा थी इसलिए वह दिल्ली से यहां आया हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार इन मासूमों के घरों में गुरुवार को पूजा का आयोजन होना था. स्वजनों ने पूजा की सारी तैयारियां कर ली थी. परिवार में पूजा को लेकर खुशी का माहौल था. रिश्तेदारों का आने का सिलसिला भी शुरू हो गया था. लेकिन क्षणभर में ही अनहोनी हो गई और गांव में मातम छा गया.

यह भी पढ़ें -  Weather Update: मिली गर्मी से राहत, देहरादून सहित इन जिलों में झमाझम बारिश, लेकिन अलर्ट जारी
Back to top button