उत्तराखंडरोजगार

उत्तराखंड: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवा कृपया ध्यान दें, तीन जिलों में 15 मई को नहीं बल्कि इस दिन होगी परीक्षा

पुलिस मुख्यालय ने तय किया है कि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई के बजाय 15 जून से कराई जाए

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवा कृपया ध्यान दें.लंबे समय से अटकी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा आदेश जारी किया गया है.आदेश के अनुसार रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की फिजिकल परीक्षा का शेड्यूल बदल गया है.आपको बता दें की चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है.पुलिस यात्रा की व्यवस्थाओं में लगी हुई है.इसलिए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चारधाम प्रभावित जिलों में होनी संभव नहीं है. लिहाजा, पुलिस मुख्यालय ने तय किया है कि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई के बजाय 15 जून से कराई जाए.इसकी सूचना आयोग को भेजते हुए कहा गया है कि इन तीन जिलों के उम्मीदवारों को आयोग इसी हिसाब से प्रवेश पत्र जारी करे. अन्य सभी 10 जिलों में यथा देहरादून हरिद्वार टिहरी उधम सिंह नगर पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं चंपावत में शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता दिनांक 15 मई 2022 से होगी.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Election 2022: प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र, जानें घोषणा पत्र की खास बातें
Back to top button