रुद्रनाथ मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित पंच केदार मंदिरों में से चतुर्थ केदार है। यहां शंकर भगवान जी के रौद्र मुख की पूजा होती है। कुछ ही समय बचा है चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने में इस इस दौरान केदारनाथ वन प्रभाग की टीम रेख देख के लिए मंदिर गई थी। जब केदारनाथ वन प्रभाग की टीम गोपेश्वर पहुंची, उनके द्वारा दी गई जानकारी सबको चौंकाने वाली थी। टीम के अनुसार रुद्रनाथ भगवान के कपाट टूटे मिले और धर्मशाला में भी तोड़फोड़ हुई है। इस तोड़फोड़ का कारण चोरी की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल शीतकालीन समय के दौरान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद रहते हैं रुद्रनाथ मंदिर समुद्र तल से 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां शीतकालीन दौरान के समय भारी भरकम मात्रा में बर्फ भी गिरती है जिससे आवाजाही पूरा पूरी बंद हो जाती है। आशंका जताई जा रही है कि यह तोड़फोड़ उसी दौरान हुई है भगवान के कपाट खुले मिले और धर्मशाला में तोड़फोड़ हुई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और मंदिर समिति की टीम मौक पर रूद्रनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई है।