उत्तराखंडक्राइम

देहरादून: कॉलेज गेट के सामने एक छात्रा की गोली मारकर हत्या, अस्पताल मे तोड़ा दम, आरोपी युवक फरार

सहस्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के बाहर छात्रा की उसके साथ पढऩे वाले छात्र ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी.

देहरादून के सिद्धार्थ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में गुरुवार को एक छात्रा को गोली मार दी. आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. छात्रा का नाम वंशिका और आरोपी युवक का नाम आदित्य तोमर है। आरोपी युवक ने कॉलेज गेट के सामने गोली मारी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. छात्रा हरिद्वार की रहने वाली है.

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर: 5 फरवरी को शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा सत्र, UCC पर हो सकता है बड़ा ऐलान

गुरुवार शाम को वंशिका अपने दोस्त के साथ कुछ सामान लेने कॉलेज के बाहर एक जनरल स्टोर पर गई इस दौरान वहां पर आरोपी पहुंचा और वंशिका को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगा जब छात्रा ने मना किया तो आरोपी ने जेब से देसी कट्टा निकालकर वंशिका पर गोली मार दी इसके दौरान आरोपी बाइक और देसी कट्टा छोड़कर मौके पर फरार हो गया पुलिस ने गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल पहुंचाया कुछ देर बाद ही वंशिका को मृत घोषित कर दिया वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button