उत्तराखंडहेल्थ बुलेटिन
उत्तराखंड में थम रहा कोरोना का कहर.. बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत, 161 नए संक्रमित
उत्तराखंड में कोरेाना से मौत का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 161 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 02 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में कोरेाना से मौत का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 161 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 02 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. 69 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 6,275 हो गई है. प्रदेश में 88,681 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 79,386 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 235 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. चलिए अब नजर डालते हैं आज के जिलेवार आंकड़ों पर-
जिलेवार आंकड़े–
- देहरादून में 53
- अल्मोड़ा में 19
- बागेश्वर में 7
- चमोली में 1
- चंपावत में 4
- हरिद्वार में 20
- नैनीताल में 0
- पौड़ी गढ़वाल में 11
- पिथौरागढ़ में 11
- रुद्रप्रयाग में 1
- टिहरी गढ़वाल में 0
- उधम सिंह नगर में 14
- उत्तरकाशी में 20
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन:
1,136 लोगों का Covid vaccination in Uttarakhand हुआ है. अभी तक कुल 77,84,059 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 1,79,810 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है.