देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे अमित शाह, भगवान रुद्रनाथ मंदिर में की पूजा, घर-घर जाकर कर रहे जनसंपर्क
विधानसभा चुनाव 2022 का प्रचार जोर पकड़ रहा है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रुद्रप्रयाग पहुंच गए हैं. गृहमंत्री रुद्रनाथ मंदिर में पूजा दर्शन करने पहुंचे और पूजा अर्चना की, इसके बाद उन्होंने घर घर जा कर जनसंपर्क एवं डोर टू डोर प्रचार अभियान किया. गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सैनिकों, मातृ शक्ति संवाद और फिर अनुसूचित जाति समाज के साथ संवाद किया. गृहमंत्री रुद्रनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मुख्य बाजार में लोगों को संबोधित किया. मुख्य बाजार में लोगों से जान संपर्क के दौरान गृहमंत्री अमित शाह को व्यापारियों ने केदारनाथ की प्रतिमा और पहाड़ी टोपी भेट की और उन से टोपी को पहने का अनुरोध किया उन के अनुरोध पर गृहमंत्री अमित शाह ने टोपी पेहनी. घर घर जा कर जनसंपर्क एवं डोर टू डोर प्रचार अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सैनिकों के साथ अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि, भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में सेना और सेना के जवान हैं. पीएम मोदी ने इसे भाषणों में नहीं, सरकार की योजनाओं में चरितार्थ किया है. वो आज यहां भाजपा की ओर से, पूर्व सैनिकों और उत्तराखंड के निवासियों को धन्यवाद देने आये हैं, कि आपने जिस तत्परता और वीरता के साथ देश की सुरक्षा की है, इसी के कारण आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं.