चारधाम/पर्यटन
Trending

भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

कपाटोद्घाटन से पहले मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने के पावन अवसर पर देशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे और पहली झलक पाने को उमड़ पड़े।

छह महीने बाद भगवान बद्रीविशाल के दर्शन का सौभाग्य मिला श्रद्धालुओं को

चमोली: छह माह के लंबे इंतजार के बाद शनिवार, 4 मई 2025 को प्रातः 6:00 बजे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलते ही मंदिर परिसर “जय बद्रीविशाल” के जयघोषों से गूंज उठा।

कपाटोद्घाटन से पहले मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने के पावन अवसर पर देशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे और पहली झलक पाने को उमड़ पड़े।

भगवान को भोग अर्पण कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई। इस मौके पर बदरी-केदार मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित, प्रशासनिक अधिकारी एवं अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु दिए निर्देश, ज्वाइन न करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

मंदिर के पुजारी नेंपाल रावत ने पूरे विधि-विधान से कपाट खोले। इस अवसर पर सेना की बैंड धुनें, शंखनाद और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।

प्रशासन द्वारा दर्शन के लिए व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं, साथ ही यात्रा को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

Back to top button