उत्तराखंड

पहाड़ों में आज भी कोसों दूर है विकास, मरीजों को सिर्फ डोली का सहारा

उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के कपकोट स्थित डांगती गांव तक सड़क न होने के कारण आज भी मरीजों को डोली का सहारा लेने को विवश होना पड़ रहा है.

उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के कपकोट स्थित डांगती गांव तक सड़क न होने के कारण आज भी मरीजों को डोली का सहारा लेने को विवश होना पड़ रहा है. इसके लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलकर मरीज को अस्पताल पहुंचाने की मशक्कत करनी पड़ रही है. बागेश्वर जिले में कपकोट विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में मुलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते आज भी ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कपकोट स्थित लीती के डांगती गांव में एक व्यक्ति गंभीर रूप से बिमार हो गया.

अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को लगभग 7 किलोमीटर पैदल चलकर डोली में मरीज को बैठाकर सड़क मार्ग तक लाना पड़ा. कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने राज्य सरकार पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कपकोट विधानसभा क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने की मांग करी है. कपकोट के दूरदराज इलाकों में आज भी मूलभूत सुविधाएं न पहुंचने के कारण ग्रामीणों को आए दिन इस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में 18602 अतिरिक्त आवास की स्वीकृति, सीएम धामी ने जताया आभार
Back to top button