उत्तराखंड के टिहरी में एसडीआरएफ ने एक महिला शव टिहरी झील से बरामद किया है. महिला का शव झील से 40 फीट गहराई से बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, देर रात एक महिला विजयलक्ष्मी(38)पत्नी स्व. दिनेश चौहान, निवासी- ग्राम- कंगसाली, लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल लापता हो गई थी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बुधवार को महिला की खोजबीन की गई. खोजबीन के दौरान महिला की चप्पल व फोन झील के किनारे मिला था. जिसके बाद पुलिस ने झील में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद टीम ने महिला का शव झील से बरामद किया है.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
4 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
2 weeks ago














