उत्तराखंड

उत्तराखंड: शौच के लिए गई महिला पर बाघ ने किया हमला, कड़ी मशक्कत के बाद शव हुआ बरामद 

खटीमा उपवन प्रभाग की सुरई रेंज के सीमांत क्षेत्र में स्थित सतपुड़ा गांव से लगे जंगल में शौच के लिए गई महिला को बाघ ने अपना शिकार बनाया.

उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन उत्तराखंड के जिलों से जंगली जानवरों के हमले की दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. न जाने यह सिलसिला आखिर कब खत्म होगा और कब ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बिना डरे बाहर निकल पाएंगे. वहीं अब खटीमा उपवन प्रभाग की सुरई रेंज के सीमांत क्षेत्र में स्थित सतपुड़ा गांव से लगे जंगल में शौच के लिए गई महिला को बाघ ने  अपना शिकार बनाया. घटना सुबह लगभग 6:30 बजे की है जब सतपुड़ा ग्राम निवासी महिला सुभावती देवी शौच के लिए घर से बाहर सीमांत जंगली क्षेत्र में गई थी. जहां बाघ ने उनके ऊपर हमला कर दिया और उनको खींचकर जंगल में ले गया. शोर शराबे की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण एवं पारिवारिक लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक वह बाघ सुभावती देवी को जंगल में खींचकर ले गया था और झाड़ियों में महिला के शव को घेरकर बैठ गया था.

यह भी पढ़ें -  Himachal Pradesh and SSCB Clinch Gold in Handball Finals at 38th National Games

ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर हवाई फायर किए. जिसके उपरांत बहुत संघर्ष के बाद मृतक महिला के शव को बरामद किया जा सका. तराई पूर्वी उप वन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तड़के सुबह हमें सूचना मिली कि सुरई रेंज के अंतर्गत आने वाले सतपुड़ा ग्राम में बाघ के द्वारा एक महिला को अपना शिकार बनाया गया है जिस पर हमारे द्वारा तुरंत वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना किया गया जहां काफी संघर्ष के बाद महिला के शव को बरामद कर लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों को भी जंगली क्षेत्र में अकेले न जाने एवं जाते समय सतर्कता बरतने हेतु कहा गया है.

Back to top button