नैनीताल से दुखद खबर सामने आ रही है जहां काफल के पेड़ से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. यहां मुट्ठी भर काफल की कीमत महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. आपको बता दें की ओखलढुंगा ब्लॉक में महिला काफल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी, तभी पेड़ की टहनी टूट गई और महिला नीचे आ गिरी. महिला को गंभीर हालत में परिजन उसे तत्काल हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान दीपा की मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक मृतका दीपा (उम्र 27) के दो बच्चे हैं.उसकी बड़ी बेटी महज छह वर्ष की है जबकि 4 वर्ष का एक छोटा मासूम बेटा है.घटना के बाद .परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए हैं।दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
2 weeks ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
4 weeks ago














