हाथीबड़कला क्षेत्र में महिला की हत्या कर दी गई. सेंटीरियो मॉल के सामने सड़क पर महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला के सिर और पैर में गहरी चोट के निशान है. पुलिस ने शक के आधार पर सामने के सुलभ शौचालय के कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है. महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका है. पुलिस ने बॉडी मोर्चरी में रखवाई. बताया जा रहा है कि महिला क्षेत्र में ही घूमती रहती थी. रात में किसी समय एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ और उसने भारी चीज से वारकर हत्या कर दी. एसएचओ डालनवाला राजेश शाह ने बताया कि शाम तक घटना का खुलासा किया जा सकता है.
Related Articles
हरिद्वार अर्ध-कुंभ 2027: जूना अखाड़ा की तैयारी बैठक में बवाल, दो महामंडलेश्वरों को किया बाहर
5 days ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से दीप्ति रावत भारद्वाज की मुलाकात, SHG महिलाओं के सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा
3 weeks ago














