उत्तराखंडस्पोर्ट्स

38वें राष्ट्रीय खेलों से आखिर क्यों गायब रहे उत्तराखंड निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, जानिए वजह

देहरादून।

उत्तराखंड में इस वक्त आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में यूँ तो बैडमिंटन में उत्तराखंड का प्रदर्शन शानदार रहा है। कोच बी एस मनकोटी के अनुसार उत्तराखंड का प्रदर्शन ऐतिहासिक है जहाँ बैडमिंटन दो खिलाड़ी फाइनल तक पहुँचने में कामयाब साबित हुए हैं, तो वहीँ उत्तराखंड के खिलाड़ियों को 6 मैडल मिलने जा रहे है और लक्ष्य गोल्ड मैडल का ही रखा गया है जिसके लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री धामी की खेलों को बेहतर बनाने और खिलाडियों के प्रति की गयी तमाम कोशिशों का उन्होंने धन्यवाद भी किया है।

कोच ने कहा कि लक्ष्य सेन काबिले तारीफ है, हालांकि उत्तराखंड से बैडमिंटन के चेहरे कहे जाने वाले लक्ष्य सेन पूरी प्रतयोगिता में कहीं नज़र नही आये, चूँकि लक्ष्य उत्तराखंड की टीम में भी शामिल थे वहीँ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इन खेलों से जुड़े व्यक्ति बेसब्री से लक्ष्य सेन को खेलता देखने के इच्छुक थे उनके लिए भी लक्ष्य सेन का इन खेलों में भागीदारी ना ले पाना काफी निराशाजनक रही है। कोच मनकोटी ने बताया लक्ष्य इंडोनेशिया दौरे के बाद चोटिल हैँ और उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की हिदायत दी है इस वजह से लक्ष्य इन खेलों में हिस्सा नही ले पाए हालाँकि अब 8 तारीख़ से चाइना ओपन के मुकाबले हैँ जिसमे लक्ष्य से ज़रूर हिस्सा लेंगे लेकिन अब सवाल यह उठता है कि चोटिल और फिलहाल प्रैक्टिस से दूर लक्ष्य सेन आखिर किस तरह चाइना ओपन में प्रदर्शन कर सकेंगे

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, पुलिस की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त..अब तक पहुंचे 3.28 करोड़ कांवड़िए

बी एस मनकोटी, बैडमिंटन कोच,  उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button