उत्तराखंडस्पोर्ट्स

उत्तराखंड की Prema Rawat खेलेंगी वुमेन वर्ल्ड कप, भारतीय टीम की सूची में नाम

देहरादून: उत्तराखंड की युवा क्रिकेटर Prema Rawat को भारत की महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप तैयारी में स्टैंडबाय सूची में शामिल किया गया है। यह खबर प्रदेश भर की महिला खिलाड़ी और युवा क्रिकेट प्रेमियों के लिए सम्मान की बात बनी है।

Prema Rawat वर्तमान में 23 वर्ष की हैं और उनका नाम घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। क समय वह हॉकी और क्रिकेट के बीच चुनाव के crossroads पर थीं, लेकिन अंततः उन्होंने क्रिकेट को चुना और खुद को इसके लिए समर्पित कर दिया। स्वाभाविक एथलीट होने के नाते, वह बहुमुखी खिलाड़ी हैं — तेज़ और चपल फील्डर, लेग-स्पिनर और संतुलित पिंच-हिटर। घरेलू स्तर पर उन्होंने इन सभी खूबियों को बखूबी साबित किया है। WPL में वह RCB टीम में शामिल रही हैं। उन्हें India A टीम में भी शामिल किया गया है, जो भारत की महिला टीम के लिए वॉर्म-अप मुकाबलों में हिस्सा लेगी।

यह भी पढ़ें -  पूर्व CM हरीश रावत ने किया 5 लाख रुपये के इनाम का ऐलान, जानिए-क्या है इसकी वजह

इस कदम से न केवल Prema के करियर को नई उड़ान मिली है, बल्कि यह भविष्य की महिला क्रिकेटरियों को संदेश देता है

Back to top button